राजस्थान की प्रशासनिक इकाईयाँ - Gyan Ghar

GK tricks, GK short Tricks, Shot tricks, general knowladge,

Tuesday, 29 April 2014

राजस्थान की प्रशासनिक इकाईयाँ








प्रशासनिक इकाईयाँ

स्वतत्रंता
के पश्चात् 1956 में राजस्थान राज्य के गठन के प्रक्रिया पूर्ण हुई।
वर्तमानमें राज्य को प्रशासनिक दृष्टि से सात संभागों , 33 जिलों और 249
तहसीलों में विभक्तकिया गया है।


1. जयपुर संभाग 

जयपुर , दौसा , सीकर , अलवर एवं झुन्झुँनूजिले।

2. जोधपुर संभाग

जोधपुर , जालौर , पाली , बाड़मेर , सिरोही एवं जैसलमेर जिले।




3. भरतपुर संभाग
भरतपुर , धौलपुर , करौली एवंसवाई माधोपुर जिले।















4. अजमेर संभाग
अजमेर , भीलवाड़ा , टोंक एवं नागौर जिले।
5. कोटा संभाग
कोटा , बूंदी , बारां एवं झालावाड़ जिले।
6. बीकानेरसंभाग
बीकानेर , गंगानगर , हनुमानगढ़एवं चूरू जिले।
7. उदयपुर संभाग
उदयपुर , राजसमंद , डूंगरपुर , बाँसवाड़ा , चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले।



No comments:

Post a Comment