Trick:- “बैंनी आह पीनाला”
1. बैं — बैंगनी
2. नी— नीला
3. आ— आसमानी
4. ह— हरा
5. पी— पीला
6. ना— नारंगी
7. ला— लाल
Note:- जब कोई प्रकाश किरण प्रिज्म से होकर गुजरती है, तो वह अपने मार्ग से विचलित होकर प्रिज्म के आधार की ओर झुक जाती है! यदि वह किरण सूर्य के श्वेत की है, तो झुकने के साथ-साथ विभिन्न रंगो की किरणो में विभाजित हो जाती है! इस प्रकार से उत्पन्न विभिन्न रंगो के समूह को वर्णक्रम {Spectrum} कहते है! श्वेत प्रकाश के अपनेअवयवी रंगो विभक्त होने की क्रिया को वर्ण-विक्षेपण {Dispersion} कहते है! इन्द्रधनुष वर्ण-विक्षेपण का एक उदाहरण है!
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह वेबसाइट जरूर देखें।
अगर आपको भारत के सभी किल्लो के बारे में हिंदी में पढ़ना है तो यह वेबसाइट देखें।
No comments:
Post a Comment