एनआरएचएम राजस्थान में निकली 1720 नौकरियों की भर्ती - Gyan Ghar

GK tricks, GK short Tricks, Shot tricks, general knowladge,

Thursday, 3 September 2015

एनआरएचएम राजस्थान में निकली 1720 नौकरियों की भर्ती





https://d5nxst8fruw4z.cloudfront.net/atrk.gif?account=KQaKl1aE+GW1bm





एनआरएचएम ने राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों के लिए निकाली भर्तियां निकाली है।
युवाओं को रोजगार
प्रदान करने के
उद्देश्य से निकाली गई इन भर्तियों में जीएनएम
, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशन तथा अकाउंटेंट कम डेटा
ऑपरेटर के पद शामिल हैं।



 किसके कितने पद-


जीएनएम- 281 पद



एएनएम- 1117 पद



फार्मासिस्ट- 141 पद



लैब टेक्निशन- 140 पद



अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर- 41 पद







शैक्षणिक योग्यता-



जीएनएम-



12 वीं पास अथवा इसके
समकक्ष के साथ-साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
संस्थान से जनरल नर्सिग प्रशिक्षण कोर्स में सर्टिफिकेट और
राजस्थान नर्सिस
काउंसिल में
रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।




एएनएम-



12 वीं पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
संस्थान से एएनएम प्रशिक्षण कोर्स/महिला
स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स में पास और राजस्थान नर्सिस काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।



फार्मासिस्ट-



सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डी फार्मा/बी फार्मा के कोर्स में
पास अथवा समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य




लैब टेक्निशन-



जीव विज्ञान विषय में
पास के साथ सरकार द्वारा मान्य प्राप्त संस्थान से लैब
टेक्निशन में डिप्लोमा और राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में
रजिस्ट्रेशन
होना अनिवार्य।



अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर-



मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर
एप्लिकेशन में डिस्पलोमा/सर्टिफिके कोर्स होना अनिवार्य।








वेतनमान-



जीएनएम- 7900 रूपए प्रतिमाह



एएनएम- 6300 रूपए प्रतिमाह



फार्मासिस्ट- 8500 रूपए प्रतिमाह



लैब टेक्निशन- 7500 रूपए प्रतिमाह



अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर- 9000 रूपए प्रतिमाह







आयु सीमा व आवेदन की अंतिम तिथि-



उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्घारित की
गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि
10 सितंबर 2015 है।




आवेद




एनआरएचएम राजस्थान में निकली 1720 नौकरियों की भर्ती


Posted:
IST
   Updated:
IST


NRHM rajasthan recruitment for 1720 Posts








राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों के लिए निकाली है भर्तियां


नई दिल्ली। एनआरएचएम ने राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन
के तहत विभिन्न पदों के लिए निकाली भर्तियां निकाली है। युवाओं को रोजगार
प्रदान करने के उद्देश्य से निकाली गई इन भर्तियों में जीएनएम, एएनएम,
फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशन तथा अकाउंटेंट कम डेटा ऑपरेटर के पद शामिल हैं।


किसके कितने पद-

जीएनएम- 281 पद

एएनएम- 1117 पद

फार्मासिस्ट- 141 पद

लैब टेक्निशन- 140 पद

अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर- 41 पद



शैक्षणिक योग्यता-

जीएनएम-

12
वीं पास अथवा इसके समकक्ष के साथ-साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
संस्थान से जनरल नर्सिग प्रशिक्षण कोर्स में सर्टिफिकेट और राजस्थान नर्सिस
काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।

एएनएम-

12 वीं
पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम प्रशिक्षण कोर्स/महिला
स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स में पास और राजस्थान नर्सिस काउंसिल
में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य।

फार्मासिस्ट-

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डी फार्मा/बी फार्मा के कोर्स में पास अथवा समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य

लैब टेक्निशन-

जीव
विज्ञान विषय में पास के साथ सरकार द्वारा मान्य प्राप्त संस्थान से लैब
टेक्निशन में डिप्लोमा और राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन
होना अनिवार्य।

अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर-

मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिस्पलोमा/सर्टिफिके कोर्स होना अनिवार्य।



वेतनमान-

जीएनएम- 7900 रूपए प्रतिमाह

एएनएम- 6300 रूपए प्रतिमाह

फार्मासिस्ट- 8500 रूपए प्रतिमाह

लैब टेक्निशन- 7500 रूपए प्रतिमाह

अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर- 9000 रूपए प्रतिमाह



आयु सीमा व आवेदन की अंतिम तिथि-

उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्घारित की गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2015 है।


- See more at:
http://www.patrika.com/news/jobs/nrhm-rajasthan-recruitment-for-1720-posts-1094245/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social#sthash.P6cIJAHt.dpuf


No comments:

Post a Comment